Rajasthan: धनखड़ के इस्तीफे पर दिव्या मदेरणा का बड़ा बयान, भाजपा सरकार में किसानों के बेटे के साथ ही ऐसा क्यों?

इंटरनेट डेस्क। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद राजनीति प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही है। ऐसे में राजस्थान कांग्रेस की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने भी अपनी बात रखी, केंद्र सरकार को सवाल के घेरे में खड़ा करते हुए उन्होंने पूछा कि क्यों इस सरकार के अंदर किसान के बेटों के साथ ऐसा होता है? पहले हमने सत्यपाल मलिक को देखा अब जगदीप धनखड़ को।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिव्या मदेरणा ने कहा, जगदीप धनखड़ मेरे पिता के बहुत करीबी मित्र हैं, मैं बचपन में उनको देखती आई हूं, एक पारिवारिक रिश्ता उनसे रहा है, किसान वर्ग के वो बेटे हैं, मैं किसान समाज से आती हूं, अन्नदाता की आवाज वो हमेशा से उठाते रहे हैं, जैसे शिवराज सिंह चौहान को उन्होंने किस तरीके से पूछा कि क्यों ये किसान बार-बार आंदोलित हो रहा है, क्यों इनकी सुनी नहीं जा रही है।

खबरों की माने तो इसके आगे उन्होंने कहा, वो एक ऐसे पद पर थे जिससे समस्त किसानों का सीना फूलकर गौरवान्वित होता था। आज मुझे लगता है कि समस्त राजस्थान और पूरे किसान वर्ग के अंदर एक दुख की लहर है।

pc- abp news