Rajasthan: दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री शर्मा को बांधी राखी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी सीएम के बांधा रक्षा सूत्र

इंटरनेट डेस्क। जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष समारोह में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपना बड़ा भाई बताया और उन्हें राखी बांधी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बहनों के लिए हमेशा फिक्रमंद रहते हैं और उनके लिए समय निकालते हैं, इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डिप्टी सीएम दिया कुमारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से राखी बंधवाकर बहनों के सम्मान और सुरक्षा का संदेश दिया।

आंगनबाड़ी बहनों का मानदेय बढ़ाया 
दिया कुमारी ने कहा अब तक हुए 9 बड़े कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री खुद शामिल हुए हैं, बजट में बहनों के लिए कई विशेष प्रावधान किए गए हैं, राज्य में 1.21 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को छातों का वितरण किया जाएगा, साथ ही आंगनबाड़ी बहनों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो कार्यक्रम में सभी बहनों को राखी उपहार स्वरूप 501 रुपये की राशि, मिठाई और एक छाता भेंट किया गया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री मंजू बाघमार, विभागीय शासन सचिव महेंद्र सोनी और आईसीडीएस निदेशक वासुदेव मालावत भी मौजूद रहे, राज्यभर की 1.21 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं इस कार्यक्रम से जुड़ीं, जिनमें जयपुर की 1300 बहनें स्थल पर उपस्थित रही।

pc- ndtv raj