Rajasthan: कांग्रेस की जीत से गदगद दिखे डोटासरा, कहा-ये 2028 का प्री-टेस्ट था, जिसमें नतीजा साफ हो गया

इंटरनेट डेस्क। अंता उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली हैं, यहां से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस की जीत के बाद प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने प्रेस कांफ्रेंस की, उन्होंने कहा कि ये 2028 का प्री-टेस्ट था, जिसमें नतीजा साफ हो गया, गुजरात के लोग जो यहां काम कर रहे हैं और गुजरात के लोग ठेके लेकर चांदी कूट रहे है, इस संबंध में अंता की जनता ने मुहर लगा दी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता की मेहनत और सरकार की फैल्योर का नतीजा है, धन-बल का प्रयोग किया गया और मशीनरी भी बैठी थी, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धैर्य रखा और मीडिया ने पारदर्शिता के साथ वहां की घटनाओं को राजस्थान और अंता की जनता तक पहुंचाया। 

खबरों की माने तो उन्होंने नरेश मीणा का नाम लिए बिना कहा कि एक निर्दलीय ने इन्हें पीट दिया, इससे बुरी दुर्गति नहीं होगी, हम गांव-गांव और ढाणी-ढाणी गए और जितनी मेहनत कर सकते थे, उतनी की, लेकिन अंततः फैसला अंता की जनता को लेना था, पीसीसी चीफ ने कहा, प्रमोद जैन भाया को बदनाम करने की कोशिश की और डमी कैंडिडेट लाकर बीजेपी ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली।

pc- firstindianews