Rajasthan: डोटासरा दिल्ली से लौटे जयपुर, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ कई मुद्दों पर हुई चर्चा
- byShiv
- 21 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली दौरे से जयपुर लौट आएं है। उन्होंने दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ हुई महत्वपूर्ण मुलाकातों और आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों पर विस्तार से जानकारी दीं। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत सदस्यों के साथ स्पेशल इंटेंसिव वोटर लिस्ट, अंता चुनाव में जीत और जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के तहत एक बड़ी रैली आयोजित करने की योजना बना रही है। इस रैली की तैयारियों और रणनीति को लेकर दिल्ली में प्रमुख नेताओं के साथ विस्तार से चर्चा हुई है।
वहीं पीसीसी चीफ ने कांग्रेस जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। डोटासरा ने कहा कि इनके नामों की घोषणा जल्द हो सकती है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिला जिलाध्यक्षों के नामों का चयन संगठन सृजन अभियान के तहत एक नए प्रयोग से तय किया जा रहा है।
pc- theweek.in






