Rajasthan: डोटासरा का भजनलाल सरकार पर निशाना, इस मामले में लिया आड़े हाथों

इंटरनेट डेस्क। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है। अब उन्होंने राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। इस  संबंध में डोटासरा ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने  गुरुवार को एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था आज जिस बदहाली से गुजर रही है, वह भाजपा सरकार की नाकामी और गलत नीतियों का जीता जागता प्रमाण है। 

क्या बोले डोटासरा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटसरा ने कहा कि सत्ता में आए सरकार को 2 वर्ष हो गए हैं, लेकिन प्रदेश की स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के हाल बेहद शर्मनाक हैं। आज से बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई है, लेकिन न कोर्स पूरा हुआ है और न ही परीक्षाएं करवाने के लिए पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध हैं।

सरकार गंभीर नहीं
हालात ये हैं कि आधा सत्र बीत जाने के बाद भी बेटियों को साइकिलें नहीं मिली हैं। बेटियों की शिक्षा को लेकर सरकार किसी भी तरह की गंभीरता नहीं दिखा रही है। बालिका शिक्षा को लेकर जहां सरकार को ठोस और मजबूत कदम उठाने चाहिए वहां सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। प्रदेशभर की बालिकाएं साइकिलों के इंतज़ार में स्कूलों के चक्कर काट रही हैं।

pc- newstak