Rajasthan: डोटासरा ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, प्रदेश में कानून का डर खत्म, अपराधी बेखौफ घूम रहे

इंटरनेट डेस्क। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक फिर से भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। डोटासरा ने इस संबंध में एक खबर को पोस्ट कर सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था का हाल देखिए.. व्यापारी लगातार निशाने पर हैं, कई व्यापारियों की हत्या हो चुकी हैं। हाल ही में कुचामन में फिरौती की मांग पर व्यापारी की बेरहमी से हत्या हुई थी और अब अजमेर में खुलेआम व्यापारी से करोड़ों रुपए की मांग कर रहे हैं, सीने में गोली मारने की धमकियां दे रहे हैं।

ये हालात साफ बताते हैं कि प्रदेश में कानून का डर खत्म हो चुका है, अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। सिर्फ व्यापारी ही नहीं, हर वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहा है। सवाल है कि आखिर कब तक सरकार मूकदार्शक बनी रहेगी?

pc- ndtv raj