Rajasthan: बारिश और सर्दी के कारण राजस्थान में स्कूलों में 18 जनवरी तक छुट्टी, जाने आपके जिले में हैं या नहीं
- byShiv
- 16 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में एक बार फिर से मौसम बदल गया हैंं, बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई हैं और इसके कारण ही शीतलहर शुरू हो गई है। ऐसे में बारिश की वजह से ठंड बढ़ने के बाद जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग लगातार कई जिलों में शीतलहर और बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है। इस बीच राजधानी जयपुर समेत कई बड़े जिलों में इसका प्रकोप देखने को मिल रहा है। इसको देखते हुए जयपुर सहित कई जिलों में जिलाधिकारियों ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।
कोटा में 18 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शीत लहर को देखते हुए कोटा जिलाधिकारी ने फिर से स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। पहले 15 जनवरी तक यहां स्कूल बंद किये गए थे, लेकिन अब इसे बढ़ा कर 18 जनवरी कर दिया गया है। आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 5वीं तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।
इन जिलों में हुई घोषणा
वहीं डीग में ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की स्कूल की छुट्टी का आदेश जारी किया गया है, जिसमें 16 जनवरी से 18 जनवरी तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। बूंदी जिला कलेक्टर ने कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों के लिए 18 जनवरी तक स्कूल में छुट्टी की घोषणा की है। शीत लहर को देखते हुए देखते हुए यह फैसला लिया गया है। राजधानी जयपुर में शीत लहर और बारिश दोनों ही लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है, ऐसे में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 16 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है, जबकि 9वीं से 12वीं तक के कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। प्रतापगढ़ में 18 जनवरी तक स्कूल की छुट्टी रहेगी। चित्तौड़गढ़ में भी स्कूल की छुट्टियों का आदेश जारी किया गया है। टोंक कलेक्टर ने शीत लहर को देखते हुए स्कूल की छुट्टी का आदेश जारी किया है। यहां कक्षा 1 से 8वीं तक गुरुवार को स्कूल बंद रहेंगे।
pc- abp news