Rajasthan: शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, स्कूलों में पारंपरिक वेशभूषा पहनेंगे बच्चे, बताई इसके पीछे की वजह

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया से बासत करते हुए कहा कि राजस्थान के सभी सरकारी विद्यालयों में जल्द ही एक दिन ऐसा तय किया जाएगा, जिस दिन विद्यार्थी यूनिफॉर्म की जगह पारंपरिक वेशभूषा या स्थानीय कपड़ों में स्कूल आएंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि यह आदेश शिक्षा विभाग को जारी कर दिया गया है, इसका उद्देश्य छात्रों में स्थानीय संस्कृति व परंपरा के प्रति रुचि बढ़ाना है। 

इसके साथ ही धर्मांतरण कानून को लेकर दिलावर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बधाई दी और कहा कि राज्य ने देश का सबसे सशक्त कानून लागू किया है। दिलावर ने बताया, यदि कोई व्यक्ति धर्मांतरण गतिविधि में शामिल पाया जाता है और आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो उसे आजीवन कारावास और 50 लाख रुपए तक जुर्माने का प्रावधान है।

pc- ndtv raj