Rajasthan: इथेनॉल फैक्ट्री हिंसा मामला, मंत्री किरोड़ीलाल ने किसानों से शांतिपूर्ण बातचीत की अपील की

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के हनुमानगढ़ के टिब्बी में इथेनॉल फैक्ट्री बंद करने की मांग को लेकर हुई हिंसा के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आंदोलन कर रहे किसानों से शांतिपूर्ण बातचीत की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर उनसे बात कर सकते हैं, और वह उन्हें मुख्यमंत्री से मिलवाकर समाधान निकालने की कोशिश करेंगे।

क्या बोले किरोड़ीलाल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मीणा ने स्पष्ट किया कि अगर बातचीत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकलता है, तो किसान अपना आंदोलन जारी रख सकते हैं। कृषि मंत्री ने फैक्ट्री में हुई आगजनी और तोड़फोड़ की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है और किसानों को शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करना चाहिए, न कि हिंसक तरीके से।

कांग्रेस विधायक को आई चोट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इथेनॉल फैक्ट्री बंद करवाने की मांग को लेकर इस प्रदर्शन में संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया को चोट आई, जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं, मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि इथेनॉल फैक्ट्री स्थापित करने का निर्णय पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लिया गया था, और अब वही कांग्रेस नेता किसानों को गुमराह कर विरोध भड़का रहे हैं।

pc- abp news