Rajasthan: भाजपा के फायर ब्रांड नेता आज मरूधरा में, अमित शाह और योगी करेंगे कई सभाएं और रोड शो
- byShiv sharma
- 20 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका हैं और दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होना है। ऐसे में आज से फिर से नेताओं के दौरे शुरू होने जा रहे है। राजस्थान में आज बड़े बडे़ नेताओं के दौरे होंगे, आज भाजपा नेताओं में पार्टी के दिग्गज अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्नाथ राजस्थान का दौरा करेंगे। ये दोनों नेता आज चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
बता दें की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रदेश के दौरे पर है। शुक्रवार को शाह ने उदयपुर में रोड शो किया था और आज सुबह 10 बजे भीलवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे कोटा में आम सभा को अमित शाह संबोधित करेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी निंबाहेड़ा में रोड शो करेंगे। माल गोदाम से शेखावत सर्किल तक करीब एक किलोमीटर लंबा रोड शो योगी आदित्यनाथ करेंगे और उसके बाद दोपहर में वह भीम के मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद सीएम योेगी आदित्नाथ शाम 4.20 बजे जोधपुर में रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 21 अप्रैल को सुबह 11 बजे भीनमाल में जनसभा करेंगे। इसके साथ ही बांसवाड़ा में दोपहर 1 बजे चुनावी सभा को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। बता दें की पीएम मोदी की यह राजस्थान में 5 सभाओं के बाद छटी और सातवीं सभा होगी। इस बार पीएम मोदी भी प्रदेश में लगातार दौरे कर रहे है।
pc- ndtv.in