Rajasthan: पूर्व सीएम के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने ऑडियो टेप मामले में किए बड़े खुलासे, कहा-गहलोत के इशारे पर हुआ....
- byShiv sharma
- 25 Apr, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनावों के लिए दूसरे चरण का मतदान कल होना हैं और उसके पहले एक सियासी धमाका हुआ है और इस सियासी धमाके के साथ ही प्रदेश की राजनीति में एक भूचाल आ गया है। जी हां पूर्व सीएम अशोक गहलोत के तत्कालीन ओएसडी लोकेश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 2020 में सामने आए ऑडियो टेप समेत अन्य मुद्दों पर बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा, कि जिस व्यक्ति का यह सारा कारनामा किया था, उसने ही किनारा कर लिया तो आज मैं क्या करता और इसी कारण में मैं अब ये खुलासा कर रहा हूं।
आगे बात करते हुए लोकेश शर्मा ने कहा की अशोक गहलोत ने इस केस के बारे में बात तक करना बंद कर दिया है। जिसने आज तक जो कहा, जो निर्देश मिले, सिर्फ उन्हीं का पालन किया गया। उन्होंने कहा, कि मेरा दायित्व था, कि मैं उस भरोसे को बरकरार रखूं, लेकिन मैं अकेला कब तक यह सह पाता। मीडिया रिपोटर्स की माने तो लोकेश शर्मा ने कहा, कि 16 जुलाई 2020 को मुझे ऑडियो क्लिप्स मिलीं, उन क्लिप्स में विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात जा रही थी। 16 जुलाई को ही मुझे अशोक गहलोत ने एक प्रिंटेड कागज और एक पेन ड्राइव दी, उसमें यह सारा ऑडियो था, जिसमें विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात थी। लोकेश बोले, कि हमारे नौजवान नेता सचिन पायलट ने कहा था, कि हमारी सुनवाई नहीं हो रही थी, वे सभी दिल्ली अपनी बात कहने गये थे।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, कि साल 2020 में जब अशोक गहलोत की सरकार संकट में थी, तब गहलोत के ओएसडी रहे, लोकेश शर्मा ने 3 ऑडियो टेप मीडिया के साथ साझा किए थे। बता दें, कि इसके कुछ दिनों बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इन ऑडियो टेप के प्रकरण में दिल्ली क्राइम ब्रांच में केस दर्ज करवाया था। इसके बाद से ये तीन ऑडियो क्लिप गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा की लिए परेशानी बने हुए है।
pc- bhaskar