Rajasthan: हीटवेव से मौतों के मुआवजे को लेकर किरोड़ी लाल का बड़ा बयान, कहा मुख्यमंत्री से करूंगा....
- byShiv sharma
- 01 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में हीट स्ट्रोक से कई लोगों की मौत हो चुकी हैै, इस मामले में कोर्ट भी संज्ञान ले चुका हैं तो वहीं विपक्ष भी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। ऐसे में राजस्थान के आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार को कहा कि हीटवेव और भीषण ठंड के कारण होने वाली मौतों को एसडीआरएफ आपदा राहत कोष के तहत कवर किया जाना चाहिए, और इस कारण होने वाली मौतों का मुआवजा भी एसडीआरएफ आपदा राहत कोष के तहत दिया जाना चाहिए।
किरोड़ी ने आगे कया कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो किरोड़ीलाल नेे आगे बोलते हुए कहा की मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस पर विचार करने का आग्रह करूंगा। राजस्थान के मंत्री ने कहा, 8-10 दिन पहले हमने हीटवेव दिशानिर्देश जारी किए थे, जो जिला प्रशासन के माध्यम से आम जनता तक पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि राज्य में लगातार हीटवेव की स्थिति के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है, पोस्टमॉर्टम से यह साबित हो गया है कि राज्य में पांच लोगों की मौत की वजह लू है।
विपक्ष पर क्या बोले
ऐसे में किरोड़ी लाल ने विपक्ष को भी निशाने पर लिया और कहा कि हीटवेव से होने वाली मौत के आंकड़े सच्चाई से बहुत दूर हैं, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि लू एक प्राकृतिक आपदा है, मैं इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलूंगा। वहीं किरोड़ी लाल ने कहा कि मनरेगा के समय में भी बदलाव किया गया है।
pc- jansatta