Rajasthan: मंत्री बेढम ने धर्म परिवर्तन कानून को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-करना चाहते हैं बचाव

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। ऐसे में राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून पर फिर से सियासी घमासान शुरू हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राजस्थान सरकार से जवाब तलब किए जाने के बाद फिर से सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है।

खबरों की माने तो राज्य के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने धर्म परिवर्तन कानून को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी हिंदू विरोधी है, इस कानून को लेकर सवाल खड़े करती है और इसका विरोध करने की बात करती है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने राज्य में तीन हफ्ते पहले ही लागू हुए धर्म परिवर्तन कानून को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को आड़े हाथों लिया है और कहा कि वह धर्म परिवर्तन कराने वालों का बचाव करना चाहते हैं।

pc- etv bharat