Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल के एक साइन के बाद अधिकारियों में मचा हड़कंप, ले लिया ये बड़ा फैसला
- byShiv
- 27 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पिछले महीने पूर्व सीएम अशोक गहलोत की सरकार ने बने नए जिलों में से 9 नए जिलों और 3 संभागों को रद्द कर दिया था। जिसके बाद अब सरकार ने एक और आदेश जारी किया है। मीडिय रिपोटर्स की माने तो सीएम ने नए आदेश पर साइन कर छह जिलों के जिला कलक्टरों को एपीओ कर दिया। शाहपुरा में राजेन्द्र सिंह शेखावत, सांचौर में शक्ति सिंह राठौड़, नीमकाथाना में शरद मेहरा, गंगापुर सिटी में डॉ.गौरव सैनी, केकड़ी में श्चेता चौहान और अनूपगढ़ में अवधेश मीना को जिला कलक्टर लगाया था।

पिछले महीने लिया था यह फैसला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पिछले माह सरकार ने इन जिलों को खत्म कर दिया था, लेकिन इन अधिकारियों को हटाया नहीं था। अब इन्हें वहां से हटा दिया है। इसके अलावा जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी को जयपुर संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, भरतपुर जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव को भरतपुर संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

9 जिलों को किया था निरस्त
बता दें कि भजनलाल कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए गहलोत राज के नए जिले और संभाग के निर्णय को पलट दिया था। कैबिनेट बैठक में 9 जिलों को खत्म करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद अब राजस्थान में कुल जिलों की संख्या 41 हो गई है। हालांकि गहलोत राज में बनाए 17 जिलों में 8 जिले यथावत रखे गए हैं। वैसे इन जिलों को खत्म करने के बाद विरोध भी खूब हुए थे, लेकिन अब मामला शांत हो चुका है।
pc- navbharat live,moneycontrol.com, x.com