Rajasthan Politics: राजे और निर्दलीय विधायक भाटी के बीच हुई मुलाकात तो बढ़ गई जयपुर तक सियासी गर्मी, हो सकता हैं कुछ बड़ा....
- byShiv
- 24 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी अपने काम और अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है। वो हमेशा अपने विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों को लेकर आगे रहते है। एसेे में उनकी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ में कुछ फोटो सामने आई है। जिसके बाद सियासी गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जोधपुर पहुंची तो उनकी अगुवाई करने की तस्वीर सामने आई है जिसमें रविंद्र सिंह भाटी नजर आ रहे है। बताया जा रहा हैं कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जोधपुर के शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ के बेटे के शादी समारोह में शामिल होने जोधपुर पहुंची थी, इस दौरान एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रविंद्र सिंह भाटी ने उनका स्वागत किया था।
बीजेपी और भाटी के बीच चल रही खींचतान
बता दें कि शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और बाड़मेर के बीजेपी नेताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बीच जबरदस्त खींचतान बनी हुई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने एक बयान में रविंद्र सिंह भाटी को आवारा सांड तक कह दिया था। ऐसे में शिव विधायक के पूर्व सीएम राजे की अगुवाई में पहुंचना और उनसे मुलाकात चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं भाटी
रविंद्र सिंह भाटी जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से निर्दलीय छात्र संघ का चुनाव जीते थे, वही विधानसभा चुनाव के दौरान भी चर्चा थी कि भाजपा द्वारा टिकट काटे जाने के बाद राजे से मौन स्वीकृति के बाद ही भाटी ने निर्दलीय ताल ठोंकी थी।
pc- ndtv raj