Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के 5897 गांवों के लिए किया ये बड़ा काम, जान लेंगे तो आप भी हो जाएंगे....
- byShiv
- 24 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार ने किसानों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के 5897 गांव को अभावग्रस्त घोषित किया है। सीएम शर्मा ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए खरीफ बाढ़ एवं ओलावृष्टि से प्रभावित 21 जिलों के किसानों को एसडीआरएफ से कृषि आदान अनुदान वितरण करने की मंजूरी दी है। इसके लिए 20 जिलों के 33 प्रतिशत या उससे अधिक फसल खराबे वाले 5897 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील निर्णय से किसानों को फायदा होगा। इस निर्णय के बाद अब आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग द्वारा इस बारे में अधिसूचना जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने मानसून वर्ष 2024 में बाढ़ और ओलावृष्टि से खरीफ फसलों के खराब होने के आकलन के लिए गिरदावरी के निर्देश दिए थे।
इसके बाद जिले के कलेक्टरों ने रिपोर्ट तैयार कर सीएम को दी है। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है। इसके बाद सरकार की और अधिक फसल खराबे वाले 5897 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए हैं।
pc- etv bharat