Rajasthan Politics: क्या किरोड़ीलाल की हो रही हैं वापसी? इन बातों से मिल रहे संकेत, संभाल सकते हैं मंत्री पद

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन सीएम भजनलाल ने उसे मंजूर नहीं किया है। किरोड़ीलाल इसके बाद विभाग भी नहीं आ रहे हैं और फाइले भी नहीं देख रहे हैं, सरकारी वाहन का प्रयोग नहीं कर रहे है। ऐसे में किरोड़ीलाल मीणा आगे क्या करेंगे समझ भी नहीं आ रहा है। एक दिन पहले ही उन्होंने अपने एक्स हैंडल के बायो में खुद को कैबिनेट मंत्री बताया। हालांकि शाम होते होते मीना ने फिर से अपनी एक्स प्रोफाइल से राजस्थान सरकार में मंत्री होने की जानकारी हटा ली।

गर्मा रही सियासत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उनके एक्स पर ये लिखने के साथ ही चर्चा शुरू हो गई की किरोड़ीलाल वापस मंत्री पद संभाल रहे है। लेकिन फिर से चर्चा वहीं पर आकर रूक गई। अब सिर्फ प्रोफाइल में एमएलए सवाई माधोपुर लिखा है। लिहाजा मीना के भजनलाल सरकार में मंत्री बने रहने को लेकर सस्पेंस बन गया है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में यह सवाल उठ रहा है कि क्या किरोड़ी भजनलाल सरकार में मंत्री बने रहेंगे ? हालांकि किरोड़ी अभी बाढ़ के हालातों का जायता ले रहे हैं, खुद फिल्ड में हैं और स्थितियों को देख रहे है। 

एक दिन पूर्व मदन राठौड़ ने दिए थे ये संकेत
बता दें कि इससे पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने संकेत दिए थे कि मीणा अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं। राठौड़ ने कहा था कि किरोड़ीलाल मीणा का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है और न ही स्वीकार किया जाएगा। वह जल्द ही मंत्री पद का कामकाज संभालेंगे। मेरी उनसे बातचीत हुई है।

pc- rajasthan tak, rajasthan tak, khabredinraat.com