Rajasthan Politics: क्या राजस्थान में बदले जा रहे हैं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष? इस बात से मिल रहे संकेत

इंटरनेट डेस्क। देशभर में भाजपा मंडल और जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर चुकी है। ऐसे में राजस्थान के लिए भी निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। बता दें कि राजस्थान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। ऐसे में राजस्थान में एक चर्चा और चल पड़ी हैं और वो ये हैं कि राजस्थान में बीजेपी के नए अध्यक्ष की नियुक्ति हो सकती है। विजय रूपाणी को राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष पद पर चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

9 जनवरी तक होगी प्रक्रिया पूरी
मीडिया रिपेाटर्स की माने तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया था कि 9 जनवरी तक जिला अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। सूत्रों का कहना है कि विधायकों और सांसदों के वीटो पावर से मंडल और जिला अध्यक्ष की लिस्ट तैयार नहीं हो पाई है. लेकिन अब दिल्ली से मिले आदेश के बाद जल्द लिस्ट बाहर आएगी। वहीं दिग्गज नेताओं के बयान से अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं एक न्यूज चैनल से विशेष बातचीत में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा अभी प्रदेश अध्यक्ष के लिए किसी का नाम तय नहीं किया गया है।

कोई भी नामांकन कर सकता हैं
उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए कोई भी नामांकन कर सकता है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, फिलहाल किसी नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। पार्टी में नियम है कोई भी नामांकन कर सकता है कम से कम 10 जिला अध्यक्षों के जरिए नामांकन कराया जाना चाहिए। गौरतलब है कि नेतृत्व परिवर्तन का कयास बीजेपी प्रभारी के पिछले दिनों दिए बयान से लगाए जाने लगे थे।

pc- bhaskar