Rajasthan Politics: विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे किरोड़ीलाल और वसुंधरा राजे, मंत्री मीणा सवाई माधोपुर में कर रहे थे जनसुनवाई

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां बहुत समय से चल रही है। ऐसे में सत्र को लेकर गुरुवार को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सरकार का मजबूती से पक्ष रखने की रणनीति बनी। इस दौरान पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे। हालांकि, बैठक में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा नहीं आए तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी नहीं पहुंची। बैठक में इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मौजूद सभी विधायकों-मंत्रियों को सदन में मजबूती और तथ्यों के साथ तैयारी के साथ आने को कहा।

नहीं पहुंचे किरोड़ीलाल और वसुंधरा राजे
बता दें कि गुरूवार को हुई विधायक दल की बैठक में ना तो कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा पहुंचे और ना हीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंची। किरोड़ीलाल शायद अभी भी नाराज हैं, उन्होंने पूरे सत्र में शामिल नहीं होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भी लिख दिया है, लेकिन वो गुरूवा को सवाई माधोपुर में कार्यकर्ता की जनसुनवाई करते दिखे। इसके साथ ही वसुंधरा राजे भी कुंभ में पहुंच गई और परिजनों के साथ में उन्होंनें यहां डुबकी लगाई। इस कारण वो भी विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंची। 

सत्र को लेकर हुई चर्चा
इधर  बैठक में मुख्यमंत्री ने विपक्ष के हमलों का कारगर जवाब देने की रणनीति पर भी मंथन किया। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें सभी वरिष्ठ विधायकों का साथ मिला है। बैठक में राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों, आगामी विकास योजनाओं एवं जन-कल्याणकारी नीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

pc- x.com, ndtv raj,the print