Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल ने एसओजी से कर दी ये बड़ी मांग, नहीं माने तो करूंगा अब सत्याग्रह
- byShiv
- 25 Jul, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर से अपने असली रंग में दिखे। उन्होंने साफ कह दिया कि अगर उनका कहा काम नहीं हुआ तो वो सत्याग्रह करेंगे। जी हां असल में किरोड़ीलाल ने पेपर लीक मामले में एसओजी को महत्वपूर्ण सबूत सौंपे हैं और आरोप लगाया है कि इस मामले में एसओजी के एक इंस्पेक्टर और एक सिपाही की भी भूमिका है।

क्या कहा किरोड़ी ने
जानकारी के अनुसार बुधवार को किरोड़ीलाल मीणा एसओजी ऑफिस जाकर एडीजी वीके सिंह से मिले और पेपर लीक मामले में अहम सबूत सौंपे। उन्होंने कहा कि उन्होंने एसओजी को कई बड़े नेताओं के नाम और उनके खिलाफ सबूत दिए हैं। उन्होंने राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा, पुलिस की एसआई भर्ती परीक्षा और शिक्षक नियुक्ति की रीट भर्ती परीक्षा मामले से जुड़े कई दस्तावेज एसओजी को दिए है। उन्हांेने कहा कि अगर सही में कार्रवाई हुई तो कड़े ऐसे बड़े लोग पकड़ में आएंगे जो पिछली सरकार में बड़े ओधे पर थे, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया।

किरोड़ी ने कहा पकड़े जाएंगे बड़े मगरमच्छ
किरोड़ी ने कहा कि सबूत ऐसे हैं जिससे बड़े मगरमच्छ पकड़े जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सही तरीके से जांच हुई और सुरेश ढाका, उदाराम जैसे पेपर लीक माफिया की गिरफ्तारी हुई तो पिछली सरकार में कद्दावर रहे आधा दर्जन से अधिक नेता पकड़े जाएंगे। साथ ही किरोड़ीलाल ने चेतावनी दी कि अगर 15 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं यहीं एसओजी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ जाऊंगा।
pc- rajasthan tak, rajasthan tak,jansatta