Rajasthan Politics: मंत्री किरोड़ी लाल मीणा आज दे सकते हैं इस्तीफा, पहले भी कह चुके हैं कई बार, जान ले आप भी कारण
- byShiv
- 04 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के परिणाम आज आ रहे हैं और ऐसे में राजस्थान की सभी 25 सीटों के परिणाम भी आज ही आएंगे। ऐसे में भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का आज इस्तीफा भी हो सकता है। ऐसा इसलिए की वो कई बार दोहरा चुके हैं कि अगर लोकसभा चुनावों में दौसा की सीट भाजपा हारती हैं तो वो मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। लेकिन अब उन्होंने एक और बड़ी घोषणा कर दी हैं और वो ये की एक नहीं अगर पार्टी सात सीटों में से कही से भी हारती हैं तो मंत्री पद छोड़ देंगे।

किरोड़ी लाल का आज हो सकता हैं इस्तीफा
बता दें की कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जनादेश से कुछ घंटे पहले एक बार फिर अपने इस्तीफे वाली बात दोहराई है। दौसा के गांधी तिराहे पर पहुंचे डॉ. मीणा ने फिर दावा किया है कि उनकी प्रतिष्ठा वाली सीटों पर बीजेपी हार जाती है तो वो इस्तीफा दे देंगे।

क्या कहा मीणा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डॉ. मीणा ने कहा कि मंत्री पद छोड़ने के बाद यहां भाजपा की ओर से गर्मी में राहगीरों के लिए लगाई गई प्याऊ पर जल सेवा करूंगा। डॉ. मीणा ने ऐसी 7 सीटों का जिक्र किया है जिनपर जीत का वादा वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी कर चुके हैं।

कौन सी हैं सात सीटें
किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब दौसा आए थे तो उन्हें सात सीटों की जिम्मेदारी थी। ऐसे में सात सीटों में से अगर पार्टी एक पर भी हारती हैं तो वो इस्तीफा दे देंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए पहली बार प्रतिष्ठा वाली 7 सीटों के नाम का खुलासा भी किया। उन्होंने कहा कि करौली-धौलपुर लोकसभा सीट, टोंक - सवाई माधोपुर लोकसभा सीट, जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट, दौसा, भरतपुर, कोटा और बारां-झालावाड़ सीट की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री ने दी थी। ऐसे में इनमें से एक भी सीट यदि बीजेपी हारती है तो वह इस्तीफा दे देंगे।

pc- x.com,ndtv raj,zee news,jagran,news18