Rajasthan Politics: सांसद बेनीवाल ने अधिकारियों को लगाई फटकार, जरूरत पड़ी तो लटकाकर करवाएंगे जांच

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अधिकारियों को जरूरत पड़ने पर हेलीकॉप्टर से उल्टा लटकाकर जांच करवाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो बेनीवाल का कहना है कि दिल्ली से अधिकारियों की टीम आ रही है जो सड़क के साथ पुलिया की भी जांच करेगी, इसमें सीबीआई की एंट्री भी करवाई जाएगी। कृषि मंडी तिराहे से गोगेलाव तिराहे तक सड़क को पूरी तरह से तोड़कर फोरलेन बनाने का आदेश जारी हुआ है, लेकिन ठेकेदार की ओर से पूरी सड़क तोड़ने की बजाय जगह-जगह से सड़क का कुछ हिस्सा तोड़कर कारियां लगाई गई हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस पर सांसद ने अधिकारियों को फटकार लगाई और फिर निर्देश दिए कि जब तक सड़क में रखे गए एंडुलेशन खत्म नहीं किए जाएंगे, तब तक वे पीछा नहीं छोड़ेंगे। इसलिए बार-बार पैसा बर्बाद करने से बेहतर है, पूरी सड़क को तोड़कर वापस बनाएं।

pc- mttv india