Rajasthan Politics: अब शुरू होंगे शिक्षा विभाग में ट्रांसफर, शिक्षा मंत्री दिलावर ने बता दी तारीख

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी से 15 जनवरी तक ट्रांसफर हुए है। कई लोगों को मनचाही जगह पोस्टिंग भी मिल गई है। लेकिन शिक्षा विभाग में ट्रांसफरों पर अभी बेन लगा हुआ है। ऐसे में शिक्षा विभाग से जुड़ा स्टॉफ भी थोड़ा नजर आ रहा है। इस बिच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बता दिया हैं की राजस्थान में शिक्षकों के ट्रांसफर कब से शुरू होने जा रहे है। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि राजस्थान के शिक्षा विभाग में भी तबादलों का दौर शुरू होने वाला है, सरकार जल्द ही शिक्षा विभाग में तबादलों पर छूट की घोषणा कर सकती है।

शिक्षा विभाग कब से होंगे तबादले
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि इस वक्त राज्य में परीक्षाओं का दौर चल रहा है और बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाले हैं, अभी हाल ही में 10वीं बोर्ड परीक्षा और 12वीं बोर्ड परीक्षा के तारीखों की घोषणा की गई है। इसके साथ ही परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी किया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इन परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग बोर्ड परीक्षाओं के बाद शुरू की जाएगी। परीक्षाओं के चलते शिक्षकों का तबादला सही नहीं होगा। इसके चलते शिक्षा विभाग को तबादलों से दूर रखा गया है। जब परीक्षाएं पूरी हो जाएगी, उस वक्त रणनीति के माध्यम से तबादले किए जाएंगे।

शुरू हो रही बोर्ड की परीक्षाएं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से शुरू होने वाली है। हालांकि 10वीं बोर्ड परीक्षा 1 अप्रैल को समाप्त होगा और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 5 अप्रैल को खत्म होने वाली है। ऐसे में शिक्षा विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग की छूट 5 अप्रैल के बाद से ही शुरू होगी। भजनलाल सरकार 5 अप्रैल के बाद शिक्षा विभाग में तबादलों पर छूट का ऐलान कर सकती है।

pc- ndtv raj