Rajasthan Politics: 30 मार्च को सीएम शर्मा महिलाओं को देने जा रहे ये खास तोहफा, जानकर हो जाएंगे खुश
- byShiv
- 20 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाएगा। भजनलाल सरकार इस साल राजस्थान दिवस को भव्य स्तर पर मनाने जा रही है। इस मौके पर प्रदेश में एक हफ्ते तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। बुधवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की, जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा है कि राजस्थान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी सहित कई योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों को हस्तांतरित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस समीक्षा बैठक में शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित बजट का प्रभावी और नियमानुसार व्यय सुनिश्चित किया जाए। जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन तय समय पर हो, ताकि आमजन को उनका लाभ मिले।
pc- news24 hindi