Rajasthan Politics: खून की अवैध तस्करी मामले में गर्माया सियासी पारा, सांसद बेनीवाल ने सीएम से कर दी ये मांग
- byShiv
- 28 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में खून की अवैध तस्करी का मामला सामने आया है, इस मामले के सामने आने के बाद अब अलग अलग तरह की चर्चाएं भी हो रही है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो जयपुर-फलोदी हाईवे पर एक कार में खून के 250 यूनिट बरामद की गई है, बताया जा रहा हैं कि यह डोनेट किया हुआ खून था, जिसकी तस्करी होने जा रही थी। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं कहा जा रहा है कि इसके तार दूसरे राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। इस मामले के सामने आने के बाद राजस्थान में इस पर राजनीति भी गरमा गई है।
क्या कहा बेनीवाल ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है, उन्होंने कहा कि यह मानवता को शर्मसार कर रही है। जोबनेर पुलिस ने ब्लड के काले खेल का भंडाफोड़ किया है, इसके तार डीडवाना जिले के मकराना से जुड़े हैं, क्योंकि मकराना में हुए रक्तदान शिविर में संग्रहित रक्त को ही बेचा जा रहा था, इस मामले में अब नागौर सांसद बेनीवाल और मकराना के पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया ने रक्त का कारोबार करने वालों पर निशाना साधा है
कर दी ये मांग
हनुमान बेनीवाल ने एक बयान जारी कर प्रदेश में खून के अवैध कारोबार के मामले में सीएम से कार्रवाई की मांग की है, बेनीवाल ने कहा कि जीवन बचाने की मुहिम के नाम पर रक्त एकत्रित करके इस तरह संग्रहित रक्त का अवैध कारोबार करने का मामला दुर्भाग्यपूर्ण और मानवता को शर्मसार करने वाला है। सांसद ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ट्वीट करते हुए कहा कि राजस्थान में कई ब्लड बैंको द्वारा गांवों, शहरों में रक्तदान शिविर लगाकर एकत्रित किए गए रक्त का अवैध कारोबार चरम पर चल रहा है, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
pc- news tak