Rajasthan Politics: दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे राजस्थान के ये तीन नेता, स्टार प्रचारकों में किया गया शामिल
- byShiv
- 16 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरो पर हैं, यहां 5 फरवरी को वोटिंग होने जा रही हैं, ऐसे में चुनावों के लिए प्रचार प्रसार भी शुरू हो चुका है। इस चुनाव प्रचार प्रसार के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नेता शामिल हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के सीएम को भी शामिल किया गया हैं। ये सभी नेता दिल्ली में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

राजस्थान के तीन नेताओं के भी नाम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान के तीन नेताओं को दिल्ली विधानसभा चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक शामिल किया गया है. इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद्र बैरवा के साथ-साथ राजस्थान की पूर्व विधायक अल्का गुर्जर का नाम भी शामिल है। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होना है, जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रचारकों की लिस्ट
नरेंद्र मोदी,जगत प्रकाश नड्डा,राजनाथ सिंह,अमित शाह,नितिन गडकरी,पीयूष गोयल,शिवराज सिंह चौहान,मनोहर लाल खट्टर,धर्मेंद्र प्रधान,हरदीप सिंह पूरी,गिरिराज सिंह,योगी आदित्यनाथ,देवेंद्र फडणवीस,हिमंता विश्व सरमा,मोहन यादव,पुष्कर सिंह धामी,भजनलाल शर्मा,नायब सिंह सैनी,वीरेंद्र सचदेवा,वैजयंती पांडा,अतुल गर्ग,अलका गुर्जर,हर्ष मल्होत्रा,केशव प्रसाद मौर्या,प्रेमचंद बैरवा,सम्राट चौधरी,डॉ. हर्षवर्धन, हंसराज हंस,मनोज तिवारी,रामवीर सिंह बिधुड़ी,योगेंद्र चंडौला,कमलजीत सहरावत,प्रवीण खंडेलवाल,बांसुरी स्वराज,स्मृति ईरानी,अनुराग ठाकुर,हेमा मालिनी,रवि किशन सहित कई नेता और भी लिस्ट में शामिल है।
pc- jansatta,zee news,bhaskar