Rajasthan Politics: इस बार भी बजट सत्र में उपस्थित नहीं रहेंगे किरोड़ीलाल मीणा, स्पीकर को पत्र लिख मांगी....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर से चर्चा में है। उन्होंने एक बार फिर से विधानसभा सत्र में उपस्थित नहीं होने को लेकर स्पीकर को पत्र लिखा है। बता दें कि 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इस बार भी किरोड़ी बजट सत्र से गैर हाजिर रहेंगे। मंगलवार को भाजपा नेता ने राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर बजट सत्र से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी है।

इस पत्र में किरोड़ी लाल मीणा ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है, पिछली बार भी किरोड़ी लाल मीणा पूरे सत्र से अनुपस्थिति रहे थे। ऐसे में किरोड़ी लाल मीणा का ये पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है और राजनीति गलियारों में इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

इससे एक दिन पहले किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा जिले के लालसोट में वैराग्य लेने की बात कही थी। उन्होंने कहा, लालसोट से एक अच्छा विधायक रामबिलास मीणा मिला है। मैं प्रार्थना कर रहा हूं, हैं पपलाज माता, मेरे गले में जो घंटी (मंत्री पद) लटकी है वह इनके गले में लटक जाए।

pc- ndtv raj