Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे ने किसे बता दिया अब सांप, कहा- कितना ही प्रेम करों, डसेगा जरूर, तल्ख तेवर देख भाजपा नेता....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सात सीटों के चुनाव परिणाम आने के बाद प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे एक्टिव सी दिख रही है। पिछले एक सालों से वो बहुत कम नजर आई हैं और कम ही बैठकों में पहुंची है। ऐसे में अभी उनका बयान खूब चर्चाओं में है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में कहा कि सांप से कितना ही प्रेम करलो, वह अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी तो आप पर जहर उगलेगा ही। वसुंधरा राजे ने कहा-अपन हार कर भी जीत सकते हैं। जो सुख में अति प्रसन्न और संकट में डर कर झुक जाते हैं, उन्हें न तो सफलता मिलती और न ही इतिहास उन्हें याद रखता।

क्या कहा राजे ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वसुंधरा राजे ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि सांप से कितना ही प्रेम करलो, वह डसता जरूर है। सबसे पहले स्वाभिमान है। ये बातें वसुंधरा राजे ठीक उस समय कह रही थी जब सीएम भजनलाल के साथ पूरी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में उपचुनाव में मिली जीत का जश्न मना रही थी। राजनीतिक विश्लेषक शांत बैठी वसुंधरा राजे के तल्ख तेवर के सियासी मायने निकाल रहे है। पहला यह है वसुंधरा राजे पार्टी आलकमान को सियासी मैसेज देना चाहती है कि वह शांत जरूर है, लेकिन इसे कमजोरी नहीं माना जाए।

हांसिए पर हैं इस समय राजे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन मेघवाल से इस समय राजे का छत्तीस का आंकड़ा है। दूसरा अर्थ यह निकाला जा रहा है कि वसुंधरा राजे का जो दर्द है वह बाहर आ गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से उपजी नाराजगी बरकरार है। कई बार वसुंधरा राजे पार्टी के बड़े कार्यक्रमों से दूरी बना ली थी। हालांकि,वसुंधरा राजे ने उपचुनाव में पार्टी की जीत पर बधाई दी है, लेकिन सियासी जानकार इसे महज औपचारिकता मानकर चल रहे है। 

pc- navbharat,jansatta,sundayguardianlive.com