Rajasthan Politics: आखिरकार पूर्व सीएम गहलोत को क्यों लिखना पड़ा कि कृपया 'अपने हक के लिए आवाज नहीं उठाए'
- byShiv sharma
- 20 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोेन भाजपा की सरकार पर निशाना साधा है। अशोक गहलोत ने बुजुर्ग लाभार्थियों को पेंशन नहीं मिलने का मुद्दा उठाते हुए रविवार को कहा कि इससे लाखों लाभार्थी परेशान हैं, उन्होंने झुंझुनूं में वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने की एक खबर साझा करते हुए एक्स पर लिखा, कृपया अपने हक के लिए आवाज नहीं उठाएं, राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी की सरकार सो रही है, उनकी नींद खराब हो जाएगी।
गहलोत ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार ने न्यूनतम आय गारंटी कानून बनाया था जिसमें हर बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा इत्यादि को हर महीने पेंशन का अधिकार दिया गया है यानी राजस्थान सरकार इन श्रेणियों में शामिल लोगों को पेंशन देने के लिए बाध्य है।
गहलोत ने कहा कि झुंझुनूं में पेंशन ना मिलने पर अपने हक की फरियाद रखने आए बुजुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, ऐसे मामले में जहां पेंशन संबंधी कानून का पालन ना करवा पाने पर जिम्मेदार कार्मिकों पर कार्रवाई होनी चाहिए थी वहां सरकार अपनी शिकायत दर्ज करवाने वाले बुजुर्ग को गिरफ्तार कर रही है।
pc- deccanchronicle.com