Rajasthan: प्रमोद जैन भाया ने ली विधायक पद की शपथ, स्पीकर देवनानी, सहित कई नेता रहे मौजूद

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को जीत मिली थी।  अब प्रमोद जैन भाया ने नवनिर्वाचित विधायक पद की शपथ ले ली है। भाया को विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अपने चैंबर में शपथ दिलाई। इसके साथ ही राजस्थान विधानसभा में भी एमएलए की संख्या भी 200 हो गई है।

स्पीकर देवनानी ने दिलाई शपथ
शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे विधानसभा भवन स्थित स्पीकर चैंबर में आयोजित किया गया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली,  हिण्डोली विधायक अशोक चांदना सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ विधायक इस अवसर पर उपस्थित रहें।

बता दें कि प्रमोद जैन भाया के शपथ लेते ही 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस का आधिकारिक संख्या बल 66 से बढ़कर 67  हो गया है। राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस को जहां एक सीट का फायदा हुआ है, वहीं भाजपा समेत अन्य सहयोगियों के पास 118 सीटें अभी हैं।

pc- ndtv raj