Weather update: राजस्थान में 27 और 28 नवंबर को हो सकती हैं बारिश, तापमान में गिरावट से बढ़ेगी सर्दी
- byShiv
- 25 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी का असर अब बढ़ता ही जा रहा है। रात के तापमान में आ रही गिरावट से लोगों को तेज सर्दी का अहसास होने लगा है। सुबह की ओस और ठंडी हवाओं ने सर्दी का असर बढ़ा दिया है, बढ़ती सर्दी के कारण ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव का सहारा लेने लगे है। शेखावाटी में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। राजस्थान में पिछले कई दिनों से सीकर में कम तापमान दर्ज किया जा रहा है, मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय से आने वाली ठंडी हवाओं का असर है, जो राज्य को अपनी चपेट में ले रही है।
हो सकती हैं बारिश
मौसम विभाग की माने तो 27 और 28 नवंबर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कुछ भागों में बादल छाने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। इससे ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग की डेली रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को राजस्थान के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहा। तापमान की बात की जाए तो सबसे अधिक अधिकतम तापमान जालौर में 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में मात्र 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
जयपुर मौसम केंद्र की माने तो प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से 27 और 28 नवंबर को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान राज्य के कई इलाकों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। पूर्वी राजस्थान के अजमेर और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं मेघ सक्रिय रह सकते हैं, जिससे हल्की वर्षा दर्ज होने की उम्मीद है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर और जोधपुर संभागों के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश की हल्की संभावना बनी हुई है।
pc- jagran.com






