Rajasthan: कांग्रेस नेता सचिन पायलट बहरीन की यात्रा पर, भारत के राजदूत ने किया स्वागत, कई मुद्दों पर हुई...
- byShiv
- 24 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता और राजस्थान विधानसभा के सदस्य सचिन पायलट बहरीन की यात्रा पर है। यहां उनका भारत के राजदूत विनोद के. जैकब ने इंडिया हाउस में स्वागत किया। इस दौरान दोनों ने भारत-बहरीन रिश्तों और आपसी सहयोग को लेकर विस्तृत चर्चा की। भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ’राजदूत विनोद के. जैकब ने राजस्थान विधानसभा के माननीय सदस्य सचिन पायलट का गर्मजोशी से स्वागत किया।

भारत और बहरीन के बीच रिश्ते मजबूतः सचिन पायलट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सचिन पायलट ने बताया कि उनकी बातचीत काफी सार्थक और उपयोगी रही। उन्होंने एक्स पर लिखा- ’बहरीन में भारतीय राजदूत विनोद जैकब के साथ बेहद सार्थक चर्चा हुई। भारत और बहरीन के बीच वर्षों पुराने द्विपक्षीय संबंध सांस्कृतिक जुड़ाव, आर्थिक सहयोग और भारतीय समुदाय के योगदान से और मजबूत हुए हैं। वहीं बहरीन में बसे राजस्थानी समुदाय ने भी सचिन पायलट का गर्मजोशी से स्वागत किया।
जयपुर फुट को लेकर हुई बात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पायलट ने इससे पहले जयपुर फुट को और अधिक लोगों तक मुफ्त पहुंचाने को लेकर डी.आर. मेहता से बातचीत की। उन्होंने कहा कि, ’डॉ. डी.आर. मेहता की सेवा-भावना ने अनगिनत दिव्यांगजन को ‘जयपुर फुट’ के जरिए नई जिंदगी दी है। यह नवाचार आत्मनिर्भरता और उम्मीद का प्रतीक बन चुका है।
pc- x.com





