RRC Northern Railway Apprentice Recruitment 2025: 4116 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, चेक करें डिटेल्स
- byvarsha
- 24 Nov, 2025
PC: hindustantimes
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्दर्न रेलवे ने अप्रेंटिस पोस्ट के लिए एप्लीकेशन मंगाए हैं। एलिजिबल कैंडिडेट RRC, NR की ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव से ऑर्गनाइज़ेशन में 4116 पोस्ट भरी जाएंगी।
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 25 नवंबर से शुरू होगा और 24 दिसंबर, 2025 को खत्म होगा। एलिजिबिलिटी, सिलेक्शन प्रोसेस और दूसरी डिटेल्स के लिए नीचे पढ़ें।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से SSC/मैट्रिकुलेशन/10th क्लास एग्जाम या इसके बराबर (10+2 एग्जाम सिस्टम के तहत) कम से कम 50% मार्क्स के साथ पास किया हो और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त NCVT/SCVT द्वारा जारी संबंधित ट्रेड में ITI पास किया हो।
कैंडिडेट की उम्र 24 दिसंबर, 2025 को 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
सिलेक्शन मैट्रिकुलेशन/SSC/10th (कम से कम 50% एग्रीगेट मार्क्स के साथ) और ITI एग्जाम दोनों में कैंडिडेट के मिले परसेंटेज मार्क्स का एवरेज लेकर तैयार की गई मेरिट के आधार पर किया जाएगा, जिसमें दोनों को बराबर वेटेज दिया जाएगा।
एप्लीकेशन फीस
एप्लीकेशन फीस ₹100/- है। फीस ऑनलाइन मोड से देनी होगी। RRC कैश/चेक/मनी ऑर्डर/IPO/डिमांड ड्राफ्ट/सेंट्रल रिक्रूटमेंट फीस स्टैम्प वगैरह में एप्लीकेशन फीस नहीं लेगा। SC/ST/PwBD/महिला कैंडिडेट को कोई फीस नहीं देनी होगी।
एक फाइनल मेरिट लिस्ट क्लस्टर, ट्रेड-वाइज और कम्युनिटी-वाइज तैयार की जाएगी, जो स्लॉट की संख्या के बराबर होगी, और SSC/मैट्रिकुलेशन/10th और ITI में कैंडिडेट को मिले परसेंटेज के घटते क्रम में होगी।
ज़्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट RRBs की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।




