Rajasthan: जयपुर में यहा लिखे मिले पाक, खालिस्तान समर्थित नारे, विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा जल्द होगी....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर के बीचों बीच चोड़ा रास्ता स्थित एसबीआई बैंक की दीवार पर किसी ने कई जगहों पर पाकिस्तान समर्थित नारे लिख दिए है। इसे देखने के बाद मामला थोड़ा गर्म हो गया है। ऐसे में घटना की जानकारी मिलते ही हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य भी मौके पर पहुंच गए। इस घटनाक्रम को लेकर कहा, इन नारों को देखकर मन बहुत व्यथित है।

क्या कहा विधायक ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने वहां कि दीवार को देख मांग की है कि इन असामाजिक तत्वों को कड़ी सजा होनी चाहिए। उन्होंने तुरंत पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को फोन करके जांच करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। भाजपा विधायक ने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद और पंजाब मुक्त जैसे भारत विरोधी नारे जयपुर में किसने लिखे हैं, ये किसी सिरफिरे की शरारत है।

पुलिस ने भी लिया संज्ञान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो घटना की जानकारी के बाद कोतवाली थानाधिकारी का कहना है कि दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखे होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर जांच की गई है। साथ ही कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह किसकी करतूत है। विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि इस पूरे मामले में जल्द दोषियों का चेहरा सामने होगा। चौड़ा रास्ता के इलाके में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगे हुए हैं। ऐसे में जांच में जल्द इस तरह की हरकत करने वालों की चेहरे सामने होंगे।  हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों को लेकर कमिश्नर को अवगत कराया और एक शिकायत पत्र भी सौंपा।

pc- news18, amar ujala,