Rajasthan: भजनलाल सरकार के दो साल पूरे होने पर होंगे कई कार्यक्रम, किसान सम्मेलन से होगी....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल सरकार के दो वर्ष पूरे होने जा रहे है। ऐसे में कई विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रमों की शुरुआत 20 दिसंबर से होने जा रही है। इसकी शुरूआत किसान सम्मेलन से होगी, जिसमें 31 हजार 600 किसानों को 200 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही 5 लाख किसानों को 700 करोड़ रुपये का कृषि आदान अनुदान मिलेगा। 21 दिसंबर को पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत सभी जिलों में पौधारोपण कार्यक्रम होगा, आउटसाइड फॉरेस्ट और ग्रीन ग्रोथ क्रेडिट पॉलिसी पर विमर्श किया जाएगा।

22 दिसंबर को व्यापार संबंध दिवस मनाया जाएगा, जिसमें राज्य की पर्यटन परियोजनाओं के लिए दो लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों का ग्राउंड ब्रेकिंग होगा। ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सेंटर पॉलिसी, एमएसएमई प्रोफेशनल पॉलिसी और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पॉलिसी पर भी चर्चा होगी। 24 दिसंबर को पर्यटन कॉन्क्लेव होगा, जिसमें नई पर्यटन नीति, फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति और अन्य परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी।

25 दिसंबर को होगा राज्यस्तरीय समारोह
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, 23 दिसंबर को एमएसएमई कॉन्क्लेव भी होगा। इसमें औद्योगिक क्लस्टरों के गठन और क्लीन स्क्रीनिंग नीति पर विमर्श किया जाएगा। 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा।

pc - firstindianews.com