Rajasthan: सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर की पौत्री की शादी, पहुंचेंगे कई वीवीआईपी गेस्ट, बनाए गएं पांच हैलिपेड

इंटरनेट डेस्क। सिक्किम के राज्यपाल और भाजपा में कई पदों पर रह चुके ओमप्रकाश माथुर की पौत्री की शादी आज होने जा रही है। यह शादी पाली जिले के रणकपुर में हो रही हैं और इस शादी में देश के गृहमंत्री, रक्षा मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित कई वीआईपी गेस्ट के पहुंचने की बात कही जा रही है। यहां उपराष्ट्रपति और कई राज्यों के राज्यपाल भी पहुंचेंगे। ऐसे में पाली जिले में सुरक्षा बढ़ाई है।

कौन कौन आ रहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस शादी समारोह में उप राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, पंजाब-हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र, आसाम, मिजोरम सहित दस से अधिक प्रदेशों के राज्यपाल शिरकत करेंगे। सिक्किम के मुख्यमंत्री और कैबिनेट आएंगी।

पांच हैलिपेड बनाए गए
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सादड़ी-रणकपुर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई। जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि उप राष्ट्रपति के शनिवार को जोधपुर एयरपोर्ट से ट्रांजिट कर पाली में यात्रा के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए कंटीजेंसी कारकेड हैलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल के लिए एक-एक एंबुलेंस के निर्देश संबंधित को दिए हैं। रणकपुर रोड क्षेत्र में बनाए गए पांच हैलिपेड पर फायर बिग्रेड की व्यवस्था रहेगी। बैरिकेडिंग करवाई गई है।

pc- ndtv raj