Rajasthan: मंच पर मौजूद नेताओं को छोड़ पीएम पहुंच गए सीधे राजे के पास, चारों तरह हो रही राजे की ही चर्चा
- byShiv
- 26 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की सियासत आज भी वसुंधरा राजे के बिना अधूरी है। प्रदेश में सरकार भाजपा की ही है, सीएम इस बार राजे नहीं भजनलाल हैं, लेकिन अभी भी बोलबाला वसुंधरा राजे का ही है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कद क्या है, एक बार फिर इसकी बानगी बांसवाड़ा में देखने को मिली। जी हां गुरुवार को बांसवाड़ा में पीएम मोदी के कार्यक्रम में यह नजारा देखने को मिला। यहां परमाणु विद्युत परियोजना के शिलान्यास समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान जब पीएम मोदी मंच पर जब नेताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, तभी एक हैरान कर देने वाला नजारा सामने आया।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बांसवाड़ा में कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान मंच पर जिस समय डिप्टी सीएम दीया कुमारी , केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी सहित कई बीजेपी के बड़े नेता पीएम मोदी का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मंच पर पीएम मोदी की नजर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर पड़ती है और वे इसके बाद उनके सामने हाथ जोड़कर उन्हें नमस्कार करते हुए दिखाई देते हैं और उनसे चर्चा करते दिखते है।
शुरू हुई नई चर्चा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंच पर वसुंधरा राजे का इस तरह के अभिवादन के बाद अब सियासी गलियारों में इसे लेकर चर्चा तेज होने लगी है। इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। इधर, सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि वसुंधरा राजे का जलवा अभी भी कायम है।
pc- patrika news