Rajasthan: टीकाराम जूली का सरकार पर निशाना, विधानसभा में सवालों के जवाब देने में असमर्थ हैं मंत्री
- byShiv
- 24 Mar, 2025

इंटरनेट डेेस्क। राजस्थान विधानसभा बजट सत्र का आज अंतिम दिन हैं और आज भी सदन मे खूब हंगामा हुआ। विपक्षी नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदन में सरकार के प्रदर्शन और जवाबदेही पर सवाल खड़े किए। जूली ने कहा कि मंत्री सवालों के उत्तर देने में असमर्थ रहे, और विशेष रूप से बच्चों से संबंधित स्कॉलरशिप के मामले में सरकार जवाब देने में चूक गई।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता बिजली और पानी होनी चाहिए। लेकिन, सरकार इन मुद्दों पर चर्चा करने से बच रही है। उन्होंने कहा बिजली पर चर्चा ही नहीं हो रही है, सप्लीमेंट्री प्रश्न पूछने से भी हमें रोका जा रहा है।
जूली ने कहा कि वर्तमान सरकार 24 घंटे का नाम लेकर केवल 15-16 घंटे बिजली दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि गर्मी के मौसम में जब बिजली की डिमांड बढ़ेगी, तो सरकार के पास कोई ठोस प्रबंध नहीं है।
pc- thedailyguardian-com