Russia-Ukraine war: पुतिन को सताने लगा अब डर, इस देश से मांगी मदद, कम पड़ रहे रूस के पास सैनिक

इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लगभग 2 साल हो गई है और इस युद्ध के चक्कर में हर अब रूस की हालात खराब बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कुर्स्क इलाके में यूक्रेनी फौज की घुसपैठ के बाद व्लादिमीर पुतिन को दुनिया के सामने शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। कहा जा रहा है कि रूस के पास अब पर्याप्त सैनिक नहीं बचे हैं, जो यूक्रेन का हर मोड़ पर मुकाबला कर सकें।

ऐसे में अब खबरें यह हैं कि रूस अब अपने तानाशाह दोस्त की मदद ले रहा है। अगस्त महीने की शुरुआत में घुसे यूक्रेनी सैनिकों को अभी तक रूस की सेना पीछे नहीं कर पाई है। ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति का नया मोर्चा कामयाब होता नजर आ रहा है। यूक्रेन ने कुर्स्क इलाके में 30 हजार सैनिकों को अंग्रिम पंक्ति खड़ा कर दिया है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बात का जिक्र किया गया है कि पुतिन ने अपने सहयोगी बेलारूस से अतिरिक्त फौज मंगाई है, क्योंकि बेलारूसी टैंक यूक्रेन की सीमा पर दिखाई दिए हैं। दरअसल, यूक्रेन के सैनिक पहली बार 6 अगस्त को रूस की सीमा में प्रवेश किए और कुर्स्क इलाके के भीतर 1294 वर्ग किमी एरिया पर कब्जा कर लिया।

pc- business--standard-com