Russia-Ukraine war: अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन शांति वार्ता पड़ी कमजोर, नहीं पहुंचे ट्रंप के ये खास लोग
- byShiv
- 24 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन की बीच संघर्ष विराम के लिए अमेरिका समेत कई देश लगातार कोशिश कर रहे है। इसी कड़ी में लंदन में बुधवार को एक बड़ी बैठक होने वाली थी। हालांकि इस बैठक में प्रतिनिधित्व का स्तर घटने के बाद बैठक को विशेषज्ञ स्तर तक सीमित कर दिया गया, इसके बाद इस बात की संभावना तेज हो गई है कि अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन शांति वार्ता रुक सकती है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यूक्रेन संकट को लेकर लंदन में आयोजित इस बैठक में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्काे रुबियो और ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ के अचानक यात्रा रद्द करने के बाद, फ्रांस और जर्मनी के विदेश मंत्री भी बैठक में शामिल नहीं हुए।
रूसी समाचार वेबसाइट लेंता.रू ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जब तक यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और पश्चिमी यूरोपीय देश क्रीमिया को लेकर समझौते पर नहीं पहुंचते, तब तक शांति वार्ता में कोई बड़ी प्रगति की उम्मीद नहीं की जा सकती।
pc-navbharat