News
Russia-Ukraine: पुतिन से बातचीत के लिए जेलेंस्की ने बताए इन देशों के नाम, यहां हो सकती हैं दोनों में मुलाकात
- byShiv
- 27 Aug, 2025
इंटरनेट डेस्क। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के साथ शांति वार्ता के लिए एक नया प्रस्ताव सामने रखा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंगलवार रात अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि तुर्की, खाड़ी देश और यूरोप के कुछ देश ऐसे हैं जो रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत की मेजबानी कर सकते हैं।
सवाल यह है कि क्या रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस पर राजी होंगे या फिर यह कोशिश भी अधर में लटक जाएगी। जेलेंस्की ने कहा, इस हफ्ते तुर्की, खाड़ी देशों और यूरोपियन देशों से संपर्क होगा, जो रूसियों के साथ बातचीत की मेजबानी कर सकते हैं।
हमारी तरफ से युद्ध खत्म करने के लिए पूरी तैयारी होगी, उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब यूक्रेन की टीम कतर पहुंची हुई है और वहां रक्षा मंत्री के साथ सुरक्षा मुद्दों पर बातचीत कर रही है।
pc- jagran






