S Jaishankar: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत की दो टूक, दोनों देशों को आपस में करनी होगी बातचीत, भारत सलाह देने को तैयार
- byShiv
- 11 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ रहे संघर्ष को लेकर पुतिन खुद भी कह चुके हैं की भारत शांति के लिए बात कर सकता है। इस बीच अब भारत ने दो टूक शब्दों में कहा कि दोनों देशों को आपस में बातचीत करनी ही होगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को इस बात पर जोर दिया कि यूक्रेन संघर्ष का समाधान युद्ध के मैदान में नहीं हो सकता और रूस एवं यूक्रेन को बात करनी चाहिए।

क्या कहा विदेश मंत्री ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विदेश मंत्री ने कहा कि यदि वे सलाह चाहते हैं, तो भारत सलाह देने का सदैव इच्छुक है। जयशंकर ने जर्मन विदेश मंत्रालय के वार्षिक राजदूत सम्मेलन में सवालों का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत ने चीन के साथ व्यापार के दरवाजे बंद नहीं किए हैं, लेकिन मुद्दा यह है कि भारत किन क्षेत्रों में बीजिंग के साथ व्यापार करता है और किन शर्तों पर।

रूस के विदेश मंत्री से मिले
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक दिन पहले सऊदी अरब की राजधानी में भारत-खाड़ी सहयोग परिषद के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ ‘सार्थक वार्ता’ की थी। इसकेे साथ ही पीएम मोदी के रूस-यूक्रेन दौरे का जिक्र करते हुए जयशंकर ने कहा, हमें नहीं लगता कि इस संघर्ष का युद्ध के मैदान में कोई हल निकलने वाला है। कहीं न कहीं, कुछ बातचीत तो होगी ही। जब कोई बातचीत होगी, तो मुख्य पक्षों - रूस और यूक्रेन - को उस बातचीत में शामिल होना ही होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रूस एवं यूक्रेन यात्राओं का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मॉस्को और कीव में कहा है कि यह युद्ध का युग नहीं है।
pc- dd news,BBC,astrologyking.com