Sachin Pilot: हरियाणा की लेडी सरपंच के क्रश हैं सचिन पायलट, चाहती हैं उनके साथ में कॉफी पीना

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस पार्टी के नेता और टोंक से विधायक सचिन पायलट तो वैसे भी  युवाओं को पसंद हैं और वो जहां भी जाते हैं तो उनके पीछे एक हुजूम उमड़ पड़ता है।  उनकी लोकप्रियता समाज के और लोगों के बीच भी देखी जाती है, लेकिन हाल ही में उनकी फैन फॉलोइंग हरियाणा की सरपंच के रूप में सामने आई है।

जी हां मीडिया रिपोटर्स की माने तो यहां यंग लेडी संरपंच नैना कांग्रेस नेता सचिन की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने सचिन पायलट को अपना क्रश बताया है, खबरों की माने तो नैना सिरसा से सरपंच हैं।

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देखो सबके क्रश हैं, लेकिन वो बोल नहीं पाते हैं, मेरे अंदर वो हिम्मत है कि मैंने बोल दिया, सचिन पायलट मेरे क्रश हैं, हैं तो हैं, इसमें कोई कुछ भी कमेंट करे, मुझे फर्क नहीं पड़ता है, सचिन पायलट मेरे क्रश थे हैं और रहेंगे, उन्होंने कहा कि मैं सचिन पायलट को राजस्थान के सीएम के रूप में देखना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि वो जब 17 साल की थीं, तबसे ही सचिन पायलट को पसंद करती हैं और वो उनके क्रश हैं और वो उनके साथ कॉफी पीना चाहती हैं।

pc- amar ujala,news18