Salman Khan: इन गंभीर बीमारियों से परेशान हैं अभी सलमान खान, खुद ने कहा अब पहले की तरह नहीं....

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों  और एक्टिंग के लिए जाने जाते है। इसके साथ वो अपनी दोस्ती के लिए भी मशहूर है। लेकिन खबरों की माने तो अभी वो एक बीमारी से जूझ रहे है। हाल ही में सलमान ने कपिल शर्मा के शो में ऐसा खुलासा किया जिसने सभी को चौंका दिया। उन्होंने शो में बताया था कि वे अब पहले की तरह फिट नहीं हैं। 

उन्होंने बताया किया वो अभी ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।

ट्राइजेनिमल न्यूरेल्जिया- एक गंभीर नर्व की बीमारी है जिसमें किसी भी इंसान को अचानक चेहरे पर दर्द होने लगता है।

एवी मालफॉर्मेशन- इस बीमारी में ब्लड वेसेल्स में ब्लड फ्लो रुक जाता है, या तो कम होने लगता है।

ब्रेन एन्यूरिज्म- इस बीमारी को साइलेंट कलिर कहा जाता है।

क्‍या हैं इस बीमारी के लक्षण

अचानक और बहुत तेज सिरदर्द होना

आंखों के पीछे दर्द या दबाव महसूस होना

डबल विजन

कई मामलों में व‍िजन लॉस

गर्दन में अकड़न

मतली या उल्टी

बेहोशी आना

दौरे पड़ना

pc-parbhat khabar