Samravata violence: जेल से छूटे नरेश मीणा के समर्थक, मंत्री किरोड़ीलाल पर लगा दिए गंभीर आरोप, कहा-भड़क सकती हैं आग
- byShiv
- 08 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। समरावता हिंसा को लगभग दो महीने का समय होने को हैं और ऐसे में नरेश मीणा के 18 समर्थकों को जमानत मिल चुकी है। ऐसे में मंगलवार रात उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें जेल से सीधे नरेश मीणा के कार्यालय ले जाया गया, जहां जमकर आतिशबाजी की गई और फूल मालाएं पहनाई गईं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस दौरान समर्थकों का कहना था की नरेश भाई को रिहा नहीं किया तो आग भड़क सकती है।
62 में से 61 आरोपियों को मिली जमानत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सोमवार को टोंक जिला एवं सत्र न्यायालय ने समरावता कांड में बंद 19 में से 18 आरोपियों को जमानत दी थी, जबकि 18 समर्थकों की मंगलवार रात को रिहाई हुई। हालांकि मुख्य आरोपी नरेश मीणा की जमानत अर्जी खारिज होने की वजह से वे अभी भी जेल में बंद हैं। इससे पहले समरावाता कांड के 39 आरोपियों को हाईकोर्ट से और 4 नाबालिगों को पहले ही जमानत मिल चुकी है।
किरोड़ी लाल मीणा पर लगे आरोप
खबरों की माने तो जेल से बाहर आये नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर निर्दाेष लोगों को गिरफ्तार किये जाने का भी आरोप लगाया है। साथ ही नरेश मीणा के समर्थकों ने जेल में उनसे मिलने आये मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर वादा खि़लाफी का भी आरोप लगाया है। समर्थकों का कहना था कि किरोड़ी लाल मीणा जेल में किये वादों से मुकर गए।
pc- samacharnama.com