Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी में बड़ा हादसा, मक्का से मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, 42 भारतीयों की मौत की आशंका
- byShiv
- 17 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। सऊदी अरब में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां कम से कम 42 भारतीय उमरा यात्रियों के जलकर मरने की खबर हैं। इनमें से कई यात्रियों के तेलंगाना के हैदराबाद से होने की जानकारी सामने आई है, हादसा उस समय हुआ जब मक्का से मदीना जा रही एक बस मुफ्रिहात इलाके के पास एक डीजल टैंकर से टकरा गई।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जो शुरुआती जानकारी सामने आई हैं उनके अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं, स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
खबरों की माने तो तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव के. रामकृष्णा राव और डीजीपी बी. शिवाधर रेड्डी को तुरंत पूरी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं, राज्य सरकार विदेश मंत्रालय और सऊदी दूतावास के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की मदद के प्रयास कर रही है।
pc- parbhat khabar






