Saudi Arabia: पाकिस्तान को सऊदी अरब की चेतावनी, रोक ले अपने भिखारियों को, नहीं तो हो जाएगा दोनों के बीच

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति सही नहीं है और ऐसे में पाकिस्तान के कई लोग सऊदी अरब में जाकर भीख मांगने का काम कर रहे है। ऐसे में सऊदी अरब पाकिस्तान के भिखारियों से परेशान है। मंगलवार को सऊदी अरब ने उमराह की आड़ में पाकिस्तान से आने वाले भिखारियों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ऐसे में सऊदी ने पाकिस्तान से कहा है कि ऐसे लोगों को यहां आने से पहले रोका जाए और उन पर कार्रवाई हो। खबरों की माने तो पाकिस्तानी अखबार ने पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय के सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि सऊदी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान भिखारियों को नहीं रोक पाया तो इसका असर पाकिस्तानी उमरा और हज तीर्थयात्रियों पर पड़ सकता है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो खबर में कहा गया है की सऊदी हज मंत्रालय ने पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय को चेतावनी जारी दी है, जिसमें उमराह वीजा के तहत पाकिस्तानी भिखारियों को खाड़ी देश में प्रवेश करने से रोकने के लिए कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।

pc- mint