Sawan 2025: जाने इस बार सावन में पड़ेंगे कितने सोमवार और हर सोमवार को भोले बाबा को क्या करें अर्पित

इंटरनेट डेस्क। सावन मास का पहला सोमवार 14 जुलाई को है और इस बार सावन मास 2025 की शुरूआत आज से हो चुकी है। बता दें कि सावन महीने में इस बार 4 सोमवार व्रत आने वाले है। सावन का महीना भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना और उनका आशीर्वाद पाने के लिए बड़ा ही लाभदायक माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सावन मास में ही भगवान शिव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था।

जानते हैं सावन के हर सोमवार को भगवान शिव को क्या क्या अर्पित करें
सावन का पहला सोमवार  14 जुलाई
सावन का दूसरा सोमवार  21 जुलाई
सावन का तीसरा सोमवार  28 जुलाई
सावन का चोथा सोमवार  4 अगस्त

सावन के पहले सोमवार को क्या अर्पित करें?
सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई 2025 को है और पहले सोमवार के दिन शिवलिंग पर शुद्ध जल, कच्चा दूध, बेलपत्र और सफेद फूल अर्पित करें। इस उपाय से जीवन में शांति, शुद्धि और शिव कृपा बनी रहती है।

सावन के दूसरे सोमवार को क्या अर्पित करें?
सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025 को है और दूसरे सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध, भांग, धतूरा, दही और शहद अर्पित करें, ऐसा करने से मानसिक शांति और रोग नाश से मुक्ति मिलती है।

सावन के तीसरे सोमवार को क्या अर्पित करें?
सावन का तीसरा सोमवार 28 अगस्त 2025 को है और तीसरे सोमवार के दिन शिवलिंग पर दही, चावल, चंदन, गंगाजल और शमीपत्र अर्पित करें। इस एक उपाय से घर में सुख-शांति और पारिवारिक समृद्धि आती है।

सावन के चौथे सोमवार को क्या अर्पित करें?
सावन का चौथा सोमवार 4 अगस्त को है और चौथे सोमवार के दिन शिवलिंग पंचामृत, शहद, गंगाजल, सफेद फूल और अक्षत (चावल) अर्पित करें।

pc- bhaskar