Shankaracharya News: अविमुक्तेश्वरानंद और योगी सरकार के बीच विवाद पर बाले धीरेंद्र शास्त्री, बीच का रास्ता निकालना ही सबसे बेहतर विकल्प
- byShiv
- 24 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और योगी सरकार के बीच चल रहे विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि अभी धीरेंद्र शास्त्री श्रीरामकथा को लेकर कोटा प्रवास पर है। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस विवाद में दोनों ही पक्ष अपने हैं और दोनों ही सनातनी हैं। ऐसे में किसी भी तरह से सनातन धर्म का हास-परिहास नहीं होना चाहिए। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने साफ शब्दों में कहा कि सनातन कोई मजाक का विषय नहीं है।

क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री
मीडिया रिपोटर्स की माने तो धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सनातन का हंसी-मजाक बनाने से किसी का भला नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन जब बात सनातन की हो तो संयम और समझदारी से काम लेना चाहिए। विवाद को बढ़ाने के बजाय बीच का रास्ता निकालना ही सबसे बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा कि आज के समय में सनातन विरोधी ताकतें पहले से ही सक्रिय हैं और ऐसे में आपसी मतभेद उन्हें मौका देने जैसा है।

आपसी सुलह-समझौते से समाधान निकालें
खबरों की माने तो आचार्य शास्त्री ने दोनों पक्षों से अपील की कि वे मिल बैठकर बातचीत करें और आपसी सुलह-समझौते से समाधान निकालें। उन्होंने कहा कि जब दोनों ही पक्ष सनातन परंपरा से जुड़े हैं तो समाधान भी सनातन मूल्यों के अनुसार ही निकलना चाहिए। धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि सनातन धर्म ने हमेशा संवाद और सहमति का मार्ग दिखाया है। मतभेदों को सार्वजनिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के जरिए बढ़ाना उचित नहीं है।
pc-jagran, thehindu.com, statemirror.com






