News
Video viral: कमरे में यह कांड कर रहे थे गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड, फिर आ गई 45 वर्ष की भाभी...देखा तो डोल गया...वीडियो हो रहा...
- byShiv
- 24 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया का जमाना हैं और आपको भी यह तो पता ही हैं की आजकल कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। इन वीडियो में कभी रोमांस तो कभी झगड़ा और कभी प्यार दिखता है। लेकिन अब जो वीडियो आया हैं वो और भी हैरान कर देने वाला है।
क्या हैं वीडियो में
जी हां यूपी के कानपुर में बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था। उसी वक्त गर्लफ्रेंड के घर वाले आ गए। छिपाने के लिए गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को एक लोहे के बक्से में बंद कर दिया।
बक्से से निकला बाहर
कमरे में घुसने पर बक्से से आहट हुई तो घरवालों ने उसे खुलवाया। जहां से बॉयफ्रेंड बाहर निकला और पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है।
pc- insta,ibc24






